बुलंदशहर, मई 3 -- मगध एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली जा रही छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम कई वर्षों से पैरालाइज्ड थी। दिल्ली स्थित नरेला निवासी विजय कुमार ने बताया कि उनकी छोटी बेटी प्रीतम दिल्ली में नागलोई में परिवार के साथ रहती है। एक मई को पटना के मोहद्दीनपुर में उनके रिश्तेदार के यहां शादी थी। जिसके चलते विजय कुमार और बेटी प्रीतम परिवार के साथ शादी में शामिल होने गए थे। शुक्रवार को वह परिवार सहित वापस आ रहे थे। इसमें विजय कुमार, बेटी प्रीतम, पत्नी गीता देवी और छह वर्षीय प्रीतम की बेटी अवनी मगध एक्सप्रेस से दिल्ली वापस आ रहे थे। शुक्रवार की रात को सभी लोग अपनी अपनी सीट पर सो गए थे। बच्ची अवनी को पैराइलज्ड था, जिसके चलते उसको अलग सीट पर सुला दिया था। अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचने पर देखा तो अवनी बेसुध पड़ी थी। अवनी कुछ प्रतिक्रिया भी न...