बुलंदशहर, जून 21 -- बुलंदशहर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जनपदभर में 2 हजार से अधिक स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर के यमुनापुरम स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के वन, पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना, नोडल अधिकारी मेरठ मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद रहे। योगाचार्य ने योग क्रियाओं को संपन्न कराया। प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने कहा कि योग से तन, मन को स्वस्थ बनाकर शानदार जीवन जी सकते हैं। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ रहें। इस दौरान भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अतुल तेवतिया, विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल, एसएसपी दिनेश सिंह, सीडीओ निशा ग्रेवाल, एडीएम प्रशासन प्रमोद पांडेय, ...