बुलंदशहर, दिसम्बर 18 -- ककोड़ कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान जाली करेंसी छापने के आरोपी बदमाश और 10 के इनामी को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात कोतवाली पुलिस दस्तूरा चौकी के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति झाझर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया। पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। तभी बदमाश द्वारा पुलिस से घिरता देख फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। घायलावस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचान सुनील कुमार उर्फ लेफ्टी पुत्र दशरथ निवासी गांव आजमपुर हुसैनपुर के ...