बुलंदशहर, जुलाई 21 -- बुलंदशहर जिले के विभिन्न स्थानों पर सावन माह के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतार लग गई। सावन के दूसरे सोमवार के चलते बुलंदशहर नगर के श्री राजराजेश्वर मंदिर, श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध पीठ, श्री भूतेश्वर मंदिर, अहार के अंबकेश्वर महादेव, खुर्जा के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सहित जिले के सभी शिव मंदिरों पर भक्तों की सुबह से बम भोले के जयकारों के साथ शिव भक्त पहुंच गए। शिवभक्तों ने शिवालयों पर जलाभिषेक किया। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। बुलंदशहर, खुर्जा, स्याना, अनूपशहर, सिकंदराबाद सहित विभिन्न नगरों के विभिन्न मार्गों कावड़ियों के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। जहां से गुजरने वाले कांवड़िये बम भोले के जयकारे लगाते दिखा...