बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- बुलंदशहर। जनपद में रविवार को चौथे दिन भी घना कोहरा छाया रहा। तड़के से ही कोहरे की चादर बिछ जाने से दृश्यता शून्य हो गई, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहा। सड़कों पर वाहन हेडलाइट व इंडिकेटर जलाकर रेंगते नजर आए। कोहरा और कड़ाके की ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया। सुबह गलन भरी ठंड से लोग कांपते रहे। ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। वहीं ठंड के साथ बढ़ते प्रदूषण ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 282 पर पहुंच गया है, जो सेहत के लिए चिंता का कारण है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। फिलहाल न्यूनतम तापमान आठ डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस पर ...