बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- बुलंदशहर। जनपद में सोमवार को भी घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। शहर की सड़कों से लेकर हाईवे तक सुबह के समय हालात बेहद खराब हो गए हैं। दृश्यता इतनी कम है कि वाहन चालकों को 10 कदम आगे देखना भी मुश्किल हो गया है। कोहरे के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है और कई सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। घने कोहरे के कारण वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर सफर करने को मजबूर रहे हैं। खासकर कोहरे के चलते हादसे की आशंका बनी हुई है। सुबह-सुबह दफ्तर, स्कूल और जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के साथ बढ़ी ठंड ने भी लोगों को बेहाल कर दिया है। गलन भरी ठंड से लोगों की कपकपी छूट रही है। धूप न निकलने के कारण ठंड का असर और बढ़ गया है। सुबह के समय सर्द हवाओं ने ठिठु...