बुलंदशहर, मई 23 -- बुलंदशहर। नरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम नौदेई बांगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। गांव के बाहर लहूलुहान अवस्था में युवक का शव मिला। पुलिस ने पंचनामा भरकर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। नरौरा थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम नौदेई बांगर निवासी रामनिवास उम्र करीब 35 पुत्र अशोक गुरुवार की देर रात्रि गांव के समीप घायल अवस्था में मिला था। ग्रामीणों को खबर मिलते ही परिजन घायल रामनिवास को एनएपीपी चिकित्सालय ले गए, जहां दुर्घटना में घायल होने की बताकर परिजनों ने गंभीर हालत में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने रामनिवास को मृत घोषित कर दिया और मीमो भेजकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नरौरा पुलिस ने रामनिवास के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्ट...