बुलंदशहर, जनवरी 12 -- बुलंदशहर। कड़ाके की ठंड और गलन का असर लगातार बना हुआ है। सोमवार सुबह गलन अधिक होने के कारण लोगों के हाथ-पैर सुन्न पड़ते नजर आए, जिससे कामकाज प्रभावित रहा। सुबह-शाम की ठिठुरन के चलते लोग घरों से निकलने में हिचकते दिखे। हालांकि, सुबह कुछ देर बाद गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। पार्कों, छतों और खुले स्थानों पर लोग धूप सेंकते नजर आए। बीते दो दिनों से समय पर धूप निकलने से ठंड के प्रकोप में थोड़ी कमी जरूर महसूस की जा रही है, जिससे जनजीवन को कुछ राहत मिली है। न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर दर्ज किया गया। विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। सुबह-शाम गलन और ठंड का असर जारी रहने की संभावना है, जबकि दिन में धूप न...