बुलंदशहर, मई 13 -- अनूपशहर से गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ छतारी में लाठी डंडों से मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गांव कनेनी के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से गंगा स्नान करने के लिए अनूपशहर गए थे। लौटते समय किसी युवक ने एक महिला के साथ अश्लील हरकत कर दी, जिसको लेकर ट्रैक्टर में बैठे लोगों में विवाद हो गया। गांव में विवाद की जानकारी मिलते ही कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आ गए। बाइक सवार लोगों ने ट्रैक्टर को छतारी में रोक लिया और उसमें बैठे लोगों के साथ डंडों से मारपीट शुरू कर दी। साथ ही एक बाइक में तोड़फोड़ करके उसमें आग लगा दी। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस न...