बुलंदशहर, अगस्त 10 -- बुलंदशहर के नरौरा स्थित चौधरी चरण सिंह गंगा बैराज पर गंगा लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। खतरे के निशान से 62 सेमी ऊपर यानी 179.39 मीटर का जलस्तर बना हुआ है। गंगा किनारे खादर क्षेत्र में फसलों के जलमग्न होने से किसानों को भारी नुकसान है और पशुओं को चारे की समस्या होने लगी है। पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा के कारण गंगा की सहायक नदियों में उफान से गंगा नदी पिछले एक सप्ताह से रौद्र रूप में है। शुक्रवार आधी रात से बुलंदशहर जनपद में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हालत यह है कि बुलंदशहर और संभल के तटवर्ती खादर क्षेत्र में कई दिन से गंगा में उफान जारी है। सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नरौरा गंगा बैराज पर कैंप कर गंगा के दोनों ओर के तटबांधों की निगरानी में लगे हैं। गंगा के सभी बांध दुरुस्त, कर्मचारी तैनात : ...