मेरठ, दिसम्बर 1 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को अलीगढ़ क्षेत्र का युवक अपने साथियों की मदद से जबरन कार में डालकर ले गया। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में एक गांव निवासी पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि 26 नवंबर की दोपहर उसकी पुत्री, जिसकी उम्र 15 वर्ष है, एक दुकान से कुछ सामान लेने गई थी। आरोप है कि उसी दौरान अलीगढ़ के टप्पल के गांव कुराना निवासी समीर एवं कुछ अज्ञात उसकी बेटी को जबरन कार में डालकर अपने साथ ले गए। पीड़ित ने बताया घटना का पता चलने पर उसके द्वारा आरोपी समीर के चाचा से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने लड़की के संबंध में कोई सूचना देने से इनकार कर दिया। देहात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए प...