बुलंदशहर, मई 8 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ी बकापुर में जानलेवा हमला प्रकरण में पीड़ित परिवार को चौकी में चार घंटे बैठाने के साथ यहां से लौटते ही हमला हो जाने के मामले में बुधवार रात एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने औरंगाबाद थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज और लखावटी चौकी प्रभारी मोहित को लाइन हाजिर कर दिया है। औरंगाबाद थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज को क्राइम कंट्रोल न करने पर लाइन हाजिर किया गया है। नई मंडी चौकी प्रभारी वरुण शर्मा को औरंगाबाद थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। शैलेंद्र प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी की नई जिम्मेदारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...