बुलंदशहर, मई 19 -- बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में युवक ने व्हाट्सएप पर राफेल और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक स्टेटस लगा दिया, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का एक व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हुआ। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल स्टेटस की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के मुताबिक एक मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप स्टेटस लगाया गया। पुलिस की जांच में स्टेटस आपत्तिजनक पाया गया, जिस पर आरोपी सलमान निवासी गांव खैलिया थाना अहमदगढ़ के खिलाफ अहमदगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वह दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा...