बुलंदशहर, अक्टूबर 8 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में डीएम रोड स्थित एक चिकित्सक की क्लीनिक के बाहर से बाइक चुराता हुआ चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसके बाद भी नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में खुर्जा नगर के नेहरूपुर क्षेत्र निवासी कुलदीप पुत्र राम कृपाल ने तहरीर देकर बताया कि वह 26 सितंबर को चचेरे भाई की बड़ा मोहल्ला स्थित ससुराल गया था। इसके बाद अपने भाई के साले के साथ डीएम रोड गया, जहां उसने अपनी बाइक एक चिकित्सक की क्लीनिक के पास खड़ी की थी। उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाइक चुरा ली। उक्त बाइक को अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने उसी रात घटना की तहरीर कोतवाली में दी थी, किंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। ऐस...