बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- बुलंदशहर। चोला थाना क्षेत्र के गांव खानपुर में नौकरी का झांसा देकर एक करोड़ रुपये हड़पने को लेकर युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटना में युवक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ककोड़ कोतवाली के गांव वैर निवासी रंजना ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका पति टैक्सी ड्राइवर था। उसने चोला के गांव खानपुर निवासी लोगों को एक करोड़ रुपये नौकरी की बावत दिया हुआ था। शनिवार शाम पति 26 वर्षीय सोनू शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा रुपयों का तकादा करने खानपुर जाने के लिए कहकर निकले। शनिवार रात सूचना मिली कि उसके पति की हत्या कर दी गई। घटना में साथी चोला के गांव खानपुर निवासी बं...