बुलंदशहर, मई 5 -- तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच बादलों के छाए रहने से राहत मिली है। रविवार रात हल्की बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया। सोमवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। बारिश की संभावना रही। इस दौरान गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली। न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। अब मौसम विभाग के मुताबिक एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। तेज हवाओं के साथ बारिश की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...