बुलंदशहर, सितम्बर 3 -- नगर कोतवाली पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास में महिला और उसके पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के भिंड़ौर निवासी महिला कमलेश पत्नी नरेन्द्र सिंह का अपने पड़ोसी चतर सिंह से जमीन का विवाद चल रहा है। 11 अगस्त को दोनों पक्षों में बीच मारपीट हुई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दूसरे पक्ष के एक आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया था। विनोद के भाई राकेश, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में जिला सीतापुर तैनात है, की गिरफ्तारी के लिए महिला द्वारा पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा था। मंगलवार दोपहर को महिला अपने पुत्र सौरभ के साथ एक बोतल में पेट्रोल लेकर बुलंदशहर पहुंच गई। इसका पता चलने पर महिला और उसके पुत्र को पकड़ लिया गया। देर रात नगर कोतवाली में उपनिर...