बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- चोला थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर गांव खवासपुर सुल्तानपुर गांव के बीच चलती कार में अचानक आग लग गई। गश्त कर रही पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवार चालक व उसके चार बच्चों को सकुशल निकाला।आग इतनी भयानक थी कि कार जलकर राख हो गई। थाना शिकारपुर के खेल मौहल्ला निवासी सुभाष मंगलवार रात चार बच्चों को ले कर शिकारपुर जा रहा था। जैसे ही कार बुलंदशहर रोड पर आशापुर सुल्तानपुर गांव के पास पहुंची अचानक कार में आग लग गई। बोनट से लगी आग ने एक साथ इतना बड़ा रूप ले लिया कि दोनों तरफ के वाहन दूर रुक गए। थाना की फतेहपुर जादौन पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल यामीन और राहुल फैंटम से गश्त कर रहे थे। गाड़ी में आग लगते देख दोनों गाड़ी के पास पहुंचे आसपास के लोगों की मदद से पहले बच्चों व चालक को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला । थाना प्रभारी को सू...