बुलंदशहर, मार्च 30 -- नरौरा क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं प्राचीन बेलोंन भवानी मां सर्वमंगला देवी के मंदिर में प्रथम नवरात्रि के दिन रविवार को मां शैलपुत्री स्वरूपा देवी मां की पूजा अर्चना को हजारों भक्त मां के दरबार में पहुंचे। मां के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि पर सुबह सर्वमंगला देवी मां की पुजारी नरेश वशिष्ठ ने विशेष पूजा अर्चना की। मां को सुंदर पोशाक पहनाकर शृंगार किया। आरती और भोग लगाकर दर्शन को दरबार खोला गया। प्रथम नवरात्रि होने के कारण बेलोन भवानी के मंदिर में भारी भीड़ रही। मां के जयकारों से मंदिर गूंज उठा। दर्शन को मंदिर के बाहर लंबी लाइनें लगी रहीं। प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया। मंदिर के अंदर और बाहर व्यवस्थाओं की देखरेख की जा रही है। पुलिस और प्रशासन के लोग सीसीटीवी से परिसर व ...