बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- छतारी कस्बा के खुर्जा- छतारी मार्ग पर पहासू अड्डे के पास बनी दुकानों में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। जिसमें साइकिल,ऑटो स्पेयर पार्ट,बॉस बल्ली,और कबाड़े की पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। कस्बावासियों और नगर पंचायत के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से मदन लाल सैनी,भगवान स्वरूप, इकबाल,गोविंद और इमरान दुकानों में रखा सामान, फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। सीओ डिबाई प्रखर प...