बुलंदशहर, मई 4 -- बुलंदशहर।एक सप्ताह पूर्व पहासू के मोहल्ला पठान टोला में परचून की दुकान और मकान में लगी भीषण आग में बुरी तरह झुलसे गृह स्वामी शमीम अख्तर की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गई। मौत की खबर से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया। 55 वर्षीय शमीम अख्तर का शव पहासू पहुंचने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। विगत मंगलवार को घर की निचली मंज़िल में बनी परचून की दुकान में लगी आग की चपेट में ऊपरी मंजिल पर रह रहा परिवार भी आ गया था। घर के सदस्यों ने दूसरी छत पर कूद जान बचाई थी। जबकि मकान स्वामी आग बुझाने में बुरी तरह जल गया था। शमीम अख्तर को अलीगढ़ भर्ती कराया गया,जहां से गंभीर हालत में उसे दिल्ली रैफर कर दिया था। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पूरा परिवार सड़क पर अग्निकांड में बुरी तरह क्षतिग...