बुलंदशहर, जुलाई 23 -- बुलंदशहर। सावन माह के शिवरात्रि पर्व पर आहर क्षेत्र स्थित प्राचीन महाभारत कालीन अंबकेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा। हर वर्ष यहां सावन मास के दौरान लाखों कांवड़िये गंगाजल लेकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बुधवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने को शिवभक्त उमड़े और विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। जिला प्रशासन की निगरानी में सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश सिंह, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह और एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल आद...