बुलंदशहर, जून 14 -- बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र में एक होमगार्ड द्वारा शराब की दुकान के सामने हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सादे कपड़ों में रात के वक्त होमगार्ड हंगामा करते दिख रहा है।निर्धारित समय अवधि के बाद शराब बेचने-खरीदने को लेकर विवाद होने बताया जा रहा है।हंगामे के वायरल वीडियो में वर्दी में एक सिपाही भी खड़ा नजर आ रहा है। होमगार्ड पीआरवी पर ड्राइवर के रूप में तैनात बताया जा रहा है। सिकंदराबाद खुर्जा गेट चौकी के पास स्थित देसी शराब की दुकान के बाहर का वायरल वीडियो बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...