बुलंदशहर, अगस्त 21 -- सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में दनकौर रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल भर्ती कराया गया। यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों की पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि दोनों भाई नवीन सब्जी मंडी से सब्जी लेने जा रहे थे। मृतक विशाल (20वर्ष) और प्रियांशु (18 वर्ष) गौतमबुद्धनगर जनपद की मंडी श्यामनगर के रहने वाले हैं। कोतवाली क्षेत्र में दनकौर रोड पर अग्रसेन डिग्री कॉलेज के सामने हादसा हुआ। सीओ भास्कर मिश्रा ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...