बागपत, सितम्बर 17 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने बागपत शहर की माता कालोनी में बुजुर्ग महिला समेत अन्य पर हमला करने के आरोपी युवक और उसके भाई की जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी। इस घटना में बुजुर्ग महिला के दांत टूट गए थे। माता कॉलोनी निवासी मोहसिन ने गत 20 जुलाई 2025 को बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि गत 14 जुलाई की रात में साहिल, मारूक, सुहेल, शाहरुख ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर परिवार के लोग बचाने आए, तो उन पर पथराव कर दिया गया। इसके बाद हमलावरों ने उसकी नानी पर भी हमला कर दिया। इसमें उसका भाई मोनू घायल हो गया और नानी के चार दांत टूट गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डीजीसी राहुल सिंह नेहरा ने बताया कि जेल में बंद...