जहानाबाद, जून 4 -- अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद के वार्ड 12 मोथा में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जन आक्रोश चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने की। कार्यक्रम में सबसे पहले मुजफ्फरपुर के कुढनी में दलित नाबालिक बच्ची के साथ हुए अमानवीय घटना और उस घटना से बच्ची की हुई मौत पर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक मिनट का मौन रखकर मृतक बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित की। चौपाल में जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आज बिहार में सरकार चलाने में अक्षम साबित हो रही है। यह सरकार नौकरशाहों पर आश्रित है। इंदिरा गांधी ने अपने जमाने वृद्धा पेंशन की राशि जो तय की है। वहीं 400 रुपये आज भी ये सरकार दे रही है जबकि आज के महंगाई को देखते हुए कम से कम 2500 रुपये मिलना चाहिए। कांग्रेस की सरकार ने भोजन के अधिका...