बुलंदशहर, दिसम्बर 12 -- खुर्जा। क्षेत्र के नेहरूपुर गांव के निकट ग्रामीणों की ओर से बुर्जी-बिटोरों रखे हुए थे। शुक्रवार को अचानक उनमें आग लग गई। आग की लपटों को निकलता हुआ देखकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद ग्रामीणों ने फोन करके दमकल कर्मियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक गांव निवासी पूरन, दिवान, सतीश, लक्ष्मण, श्यौदार, प्रेमचंद आदि के सात से अधिक बुर्जी-बिटोरे जल चुके थे। जिससे ग्रामीणों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...