नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार डॉ. शाहीन के कारनामे से उसके पूर्व पति नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जफर हयात भी गहरे सदमे में हैं। कानपुर के केपीएम हॉस्पिटल में तैनात डॉ. जफर ने शाहीन से जुड़े कई राज खोले हैं। डॉ. जफर ने कहा, बुर्के से चिढ़ने वाली शाहीन की ख्वाहिश अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया या यूरोप में कहीं बसने की थी। एक बार उसने अपनी यह इच्छा जताई पर मजाक समझकर ध्यान नहीं दिया। शादी के 10 साल बाद ही अचानक उसने तलाक मांग लिया। लाख समझाने के बाद भी एक नहीं सुनी और तलाक लेकर चार व सात साल के बेटों को छोड़कर चली गई। उसने बच्चों को अपने पास रखने की एक बार भी इच्छा नहीं जताई। मानों उसकी ममता मर चुकी थी। शादी के विज्ञापन को देखकर मुझसे संपर्क किया डॉ. जफर कहते हैं, डॉ. शाहीन से उन्होंने प्रेम विवाह नहीं किया।...