लखनऊ, दिसम्बर 20 -- यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार सीएम नीतीश कुमार बुर्का विवाद, बहराइच कथावाचक समेत कई विषयों पर सवाल खड़े किए। साथ ही केंद्र और यूपी सरकार को नसीहत भी दी। उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा बुर्का हाटने को मामले में कहा कि सीएम को खुद हस्तक्षेप कर अब तक मामला सुलझा लेना चाहिए था। बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरण के सार्वजनिक कार्यक्रम में एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने का मामला सुलझने के बजाय, मंत्रियों समेत अन्य लोगों की बयानबाजी के कारण विवाद का रूप लेता जा रहा है। यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, जो दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह प्रकरण पहली नज़र में ही महिला सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा हुआ है, इसलिए मुख्यमंत्री क...