मुरादाबाद, जनवरी 25 -- सपा सांसद रुचिवीरा ने बिलारी में हिंदू छात्रा को बुर्का पहनाने के मामले पर कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। मामला नाबालिग बच्चियों के बीच खेल-खेल में हुई बात का भी हो सकता है, लेकिन इसे साजिश का रूप दिया जा रहा है। प्रयागराज में चल रहे शंकराचार्य के मुद्दे पर कहा कि एक तरफ भाजपा खुद को सनातन धर्म का रक्षक बताती है और दूसरी ओर देश के सर्वोच्च धर्मगुरुओं का अपमान कर रही है। उन्होंने शंकराचार्य के शिष्यों के साथ पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र और धार्मिक स्वतंत्रता दोनों के खिलाफ है। इसके अलावा सपा सांसद ने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के बयान का भी विरोध जताया। उन्होंने कहा कि गंगा केवल किसी एक धर्म की नहीं बल्कि पूरे देश और ...