देवरिया, सितम्बर 23 -- गौरीबाजार। एक बुर्कापोश को देख कर लोगों को संदेह हुआ तो उसे पकड़ लिया। बुर्का उतारने पर एक युवक निकला। लोगों ने पुलिस बुलाकर कर उसे सौंप दिया। पुलिस बुर्काधारी संदिग्ध युवक से पूछताछ में जुटी है। गौरीबाजार के चोरखरी चौराहे पर सोमवार शाम टहलते हुए एक बुर्काधारी दिखा। उसके चालढाल से लोगों को पुरुष होने का संदेह हुआ तो पकड़ लिए। बुर्का हटवाने पर वह युवक निकला। संदिग्ध बुर्काधारी को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...