वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 5 -- यूपी के मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को सरेराह पीछे से पकड़कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी आदिल को पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। चांदमारी घाट के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी ने रविवार शाम सब्जी लेकर लौट रही महिला से छेड़छाड़ की थी। छेड़छाड़ की फुटेज वायरल होने के बाद महिला ने तहरीर दी थी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि नागफनी एसएचओ सुनील कुमार, एसआई विवेक कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सोमवार देर रात गश्त पर थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि महिला से छेड़छाड़ के जिस आरोपी को खोज रहे हैं वह बाइक से रामगंगा किनारे की ओर जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर में रात 12:4...