कन्नौज, अक्टूबर 27 -- तालग्राम, संवाददाता। दो सप्ताह से लापता रही इंटरमीडिएट की छात्रा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़छाड़, आईटी एक्ट और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया है। उसे बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौकी के एक गांव की 17 वर्षीय छात्रा करीब दो सप्ताह पहले लापता हो गई थी। परिजनों ने गांव के ही अन्य समुदाय के युवक पर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। कुछ दिन पहले छात्रा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह बुर्का पहने आरोपी युवक के साथ नजर आ रही थी। तस्वीर पर "हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी" लिखा होने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। थाना ...