रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- नानकमत्ता, संवाददाता। सितारगंज की दो किशोरियों को दो युवक बुर्का पहनाकर नानकमत्ता ले गए। दोनों किशोरियां सोमवार सुबह घर से आवासीय विद्यालय के लिए निकली थीं। संदिग्ध स्थिति देखकर स्थानीय लोगों ने पूछताछ की और पुलिस को सूचना दी। मामले में एक किशोरी के पिता ने नानकमत्ता थाने में तहरीर देकर आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि स्कूल ड्रेस में दो किशोरियां नानकसागर जलाशय के पास संदिग्ध हालत में हैं और उनके साथ दो युवक भी मौजूद हैं। बताया गया कि किशोरियां वहां एक झोपड़ी में कपड़े बदलने गई थीं। इस दौरान कुछ संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। झोपड़ी स्वामी को धमकाने की स्थिति बनने पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि किशोरियों ने सिर्फ कपड़े बदलने के लिए झोपड़ी का उपयोग करने का अनुरोध किया था...