मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। युवती को बुर्का पहनाकर लव मैरिज के लिए सीतामढ़ी का युवक बुधवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट पहुंचा। जब नोटरी वकील ने दोनों का आधार कार्ड लिया तो वे लड़की का नाम देखकर चौंक गए। युवती का बुर्का उतरवाया गया। इसके बाद कई वकील पहुंच गए। एक संगठन के कार्यकर्ता भी आ गए। इसके बाद युवक मौके से खिसक गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसे कचहरी परिसर में पकड़ लिया गया। संगठन के आक्रोशित युवकों ने आरोपित युवक की पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से दोनों को बचाकर थाने ले आई। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवती और युवक के परिजनों को थाने पर बुलाया जा रहा है। दोनों के परिजन सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर के लिए निकल चुके हैं। सीतामढ़ी में यदि इसक...