नई दिल्ली, जून 25 -- दिल्ली के अशोक नगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 19 साल की नेहा को 30 साल के शख्स ने पांचवीं मंजिल इमारत की छत से धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई। वह वहां बुर्का पहनकर पहुंचा था। आरोपी की पहचान तौफीक के तौर पर हुई है। वह उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है। वारदात को अंजाम देने के बाद तौकीफ फरार हो गया लेकिन मंगलवार रात पुलिस ने उसे दबोच लिया। घटना की सूचना सोमवार सुबह ज्योतिनगर पुलिस स्टेशन में दी गई। जानकारी के मुताबिक नेहा को उसके घर की छत से धक्का दिए जाने के बाद गंभीर हालत में पाया गया था। परिवार ने आनन फानन में उसे गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया, जहां उसी दिन बाद में उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तौकीफ बुर्का पहनकर नेहा के घर में घुसा ताकी वह बिना किसी शोर शराबे के सीधे नेहा तक पहुंच सक...