नई दिल्ली, अगस्त 25 -- ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर बुरे हाल में हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 1037.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। सरकार ने बिल लाकर ऑनलाइन मनी गेम्स को बैन कर दिया है। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले 5 दिन में 25 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज का पोकरबाजी (Pokerbaazi) पर दांव था। झुनझुनवाला फैमिली ने भी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज पर बड़ा दांव लगाया हुआ था। हालांकि, रेखा झुनझुनवाला इस साल जून में ही नजारा से पूरी तरह बाहर हो गईं थीं। मार्च में रेखा झुनझुनवाला के पास थे नजारा के 61.8 लाख शेयरदिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज में अपना पूरा हिस्सा बेच दिया है। मार्च 2025 में रेखा झुनझुनवाला की नजारा टेक्नोलॉजीज में 7.06 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। झ...