नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयरों के बुरे हाल हैं। ट्रेंट के शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 50 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। ट्रेंट के शेयर गुरुवार 11 दिसंबर को गिरावट के साथ 3931.45 रुपये पर पहुंच गए और 52 हफ्ते का नया निचला स्तर बनाया। ट्रेंट के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 45 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। ट्रेंट के शेयरों पर पिछले कुछ समय से बिकवाली का दबाव है। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 43 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। ट्रेंट के शेयरों में आई गिरावट से इसकी मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई है और इसका मार्केट कैप घटकर 1.45 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ऑल टाइम हाई से 50% से ज्यादा टूट गए ट्रेंट के शेयरटाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर 14 अक्टूबर 2024 को अपन...