घाटशिला, अगस्त 20 -- घाटशिला, संवाददाता घाटशिला के प्रमुख पर्यटन स्थल बुरुडीह डैम के दिन फिर बहुरने के आसार दिखने लगे हैं, क्योंकि डैम से लगातार रिस रहे पानी को रोकने को लेकर लघु सिंचाई वितरणी संख्या-10 की ओर से इसके मरम्मत को प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है, और इसे तत्काल मरम्मत की पहल करने का सरकार से अनुरोध किया गया है, ताकि डैम से लगातार रिस रहे पानी को रोका जा सके। उम्मीद लगायी जा रही है कि सितंबर से अक्टूबर माह तक डैम के मरम्मत को लेकर स्वीकृति दी जा सकती है। इस संबंध में लघु सिंचाई वितरणी संख्या-10 के कार्यपालक अभियंता ई इंजरस कमल बाड़ा ने बताया कि डैम के मरम्मत को लेकर प्रस्ताव भेज दिये गये हैं, उम्मीद है कि इसकी जल्द स्वीकृति मिलेगी, और इंड आते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जायेगा। बुरुडीह डैम का 1983 में हुआ निर्माण जानकारी के ...