घाटशिला, नवम्बर 10 -- पोटका। प्रखंड के सानग्राम पंचायत के बुरुडीह गांव में निरंजन मण्डल के आवास पर माताजी आश्रम की टीम द्वारा सत्संग का प्रस्तुति किया गया। सत्संग सुनने भक्तों की भीड़ उमड़ी। सत्संग के पूर्व रामकृष्ण परमहंस ठाकुर, माँ शारदा औऱ स्वामी विवेकानंद जी की विशेष पूजा औऱ संध्या आरती किया गया। मौके पर कमल कांति घोष ने कहा कि रामकृष्ण कथामृत धर्म जगत में अनमोल धर्मग्रन्थ है। इसमें सभी धर्म व भगवान की कथा का वर्णन है। भगवान रामकृष्ण देव ने हमें सभी धर्म और मत पथ को श्रद्धा व सम्मान करने की शिक्षा देता है। इसलिए धर्म और भगवान के नाम पर झगड़ा, हिंसा का स्थान नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर सुनील कुमार डे, तड़ित मण्डल, तनुश्री मण्डल,राजकुमार साहु, तपन मण्डल, महीतोष मण्डल, तपन दे, बलराम गोप,मोहितोष गोप, संजीव साह, रामकृष्ण सरदार, सुधीर गोप, सा...