नई दिल्ली, मार्च 11 -- सास और बहू का रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है। अगर इस रिश्ते को समझदारी से निभाया जाए तो ये रिश्ता बहुत ही खास बन जाता है। वहीं थोड़ी सी लापरवाही से भी इस रिश्ते में खटास आते देर नहीं लगती। एक लड़की जब शादी करके ससुराल आती है, तो पहले से ही उसके मन में सास को लेकर थोड़ा डर रहता है। ऐसे में अगर सास का बिहेवियर बहू के प्रति पॉजिटिव है, तो रिश्ते में प्यार पनपने लगता है। वहीं अगर सास टॉक्सिक पर्सनैलिटी की हो तो दिनों-दिन रिश्ते में खटास बढ़ने लगती है। अब किसी भी रिश्ते को निभाने की जिम्मेदारी दोनों तरफ से होती है। यही बात ठीक यहां भी लागू होती है लेकिन कई बार बहू के लाख एफर्ट्स के बाद भी सास उसके साथ अच्छा बिहेव नहीं करतीं। अपनी कुछ टॉक्सिक हैबिट्स के चलते वो बहू का जीना तो मुश्किल करती ही हैं, साथ ही घर में भी लड़ाई झगड़...