सिमडेगा, फरवरी 1 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। प्राचार्य फा शैलेश केरकेट्टा ने कहा कि छात्र कड़ी मेहनत और लगन के साथ निरंतर पढ़ाई जारी रखें। विद्यालय में प्राप्‍त ज्ञान का उपयोग अपना भविष्‍य संवारने के लिए करें। जीवन में बुरी संगती एवं बुरी आदतों से दूर रहें। एक अच्‍छा नागरीक बनने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखें। होली स्‍पीरिट इंग्लिश मीडियम स्‍कूल के एचएम फादर शैलेश केरकेट्टा शुक्रवार को स्‍कूल के सीनियर छात्रों के लिए आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ फा शैलेश एवं उप प्राचार्य फा सुनील सुरीन ने संयुक्‍त रुप से दीप जलाकर किया। इसके बाद स्‍कूल के बच्‍चों ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। सिनियर छात्रों के स्‍वागत में स्‍वागत गीत भी प्रस्‍तुत की गई। इसके बाद सिनियर छात्रों को विद्यालय प्रबंधक समिति द्वार...