नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- शराबबंदी वाले बिहार में संवेदना को झकझोड़ने वाली खबर भागलपुर से है। एक साठ वर्षीय मोची ने बाथरूम साफ करने वाली एसिड को दारू समछ कर पी लिया। जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में तड़प-तड़पकर मौत हो गई। मरने वाले की पहचान फागु दास के पुत्र सीताराम दास,60 वर्ष के रूप में हुई है। वे मुगलपुरा हुसैनाबाद, थाना बबरगंज क्षेत्र के निवासी थे। इस घटना व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि शराब पूरी तरह रोक लगाने के दावे कितने झूठे हैं क्योंकि सीताराम दास को रोज पीने की लत थी। नशे की हालत में उन्होंने एसिड पी लिया। मृतक की पत्नी सुगरी देवी ने बताया कि सीताराम दास जूता पॉलिश और मरम्मति का काम करता था। रोज की तरह शनिवार को नशे में घर पहुंचा। उसने बहुत पी रखी थी तो घर में ले जाकर सुला दिया। इसी बीच किसी समय उसने बाथरूम म...