नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर उनकी प्रेस सचिव ने बड़ा दावा किया है। पिछले साल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमलों पर बात करते हुए वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने कहा है कि ट्रंप निश्चित तौर पर बुरी ताकतों से घिरे हुए थे और यह भगवान की कृपा है कि वह अब ठीक हैं। गौरतलब है कि बीते साल राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप पर कई बार जानलेवा हमले हुए थे। पेंसिल्वेनिया में हुए हमले के दौरान ट्रंप जख्मी भी हो गए थे। एक गोली उनके कानों को छूकर निकल गई थी। इस दौरान रैली में आए एक शख्स की मौत भी हो गई थी। पेंसिल्वेनिया के बटलर में ट्रंप पर हुए हमले पर बात करते हुए प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि बुरी ताकतें अब टल गई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि निश्चित रूप से कुछ बुरी त...