नई दिल्ली, फरवरी 10 -- Meta layoffs: फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म के सैकड़ों कर्मचारियों के लिए सोमवार कह सुबह बुरी खबर लेकर आई। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी ने सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे से लेऑफ नोटिस जारी कर रही है। परफार्मेंस टर्मिनेशन के नाम से शुरू की गई इस छंटनी के शिकार मुख्य रूप से सबसे कम प्रदर्शन करने वाले 5% कर्मचारी होंगे।इस बार बंद नहीं रहेगा मेटा का दफ्तर पिछली लेऑफ के दिन मेटा का दफ्तर बंद था, लेकिन इसक मेटा कटौती के दिन अपने कार्यालय खुले रखेगा और कंपनी कोई बयान जारी नहीं करेगी। यह लेऑफ ग्लोबल होगी लेकिन स्थानीय नियमों के कारण जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड्स के कर्मचारी इससे बच जाएंगे। 11 फरवरी से 18 फरवरी के बीच यूरोप, एशिया और अफ्रीका के दर्जनों देशों में कर्मचारियों को नोटिस भेजे...