अमरोहा, मई 31 -- भारतीय किसान यूनियन भानू गुट पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बुरावली बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन किया। बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। धरना करीब तीन घंटे तक चला। मौके पर पहुंचे एसडीओ ने समस्या समाधान करने का भरोसा दिलाया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बुरावली शिव मंदिर पर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर है, जो आए दिन खराब होता रहता है। यहां 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। मंगरोला फीडर से जुड़ी लाइन के खंभे 100 मीटर दूरी पर स्थित है व तार भी काफी पुराने हैं। तार लटके होने से तेज हवा की दशा में फाल्ट होता रहता है। समस्या का समाधान कराने की मांग की। घरेलू मीटरों का बिल समय पर निकालने की मांग की। खराब मीटर बद...