नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बुराड़ी में कई प्रमुख सड़कों का नाम आध्यात्मिक गुरुओं और राष्ट्रीय नायकों सहित प्रसिद्ध हस्तियों के नाम पर रखने के प्रस्तावों पर विचार किया है। एमसीडी की मासिक बैठक 14 अक्तूबर को होनी है। निगम में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैठक के एजेंडे के अनुसार प्रस्तावों में बुराड़ी गढ़ी चौपाल से वाल्मीकि मंदिर मुख्य मार्ग का नाम बदलकर भगवान महर्षि वाल्मीकि मार्ग करना है। साथ ही, बुराड़ी गांव में पास की सड़क का नाम बदलकर शहीद जनरल बिपिन रावत मार्ग करना शामिल है। इन प्रस्तावों को पहले सड़कों के नामकरण और पुनर्नामकरण संबंधी तदर्थ समिति ने मंज़ूरी दे दी थी। बैठक में बागवानी विभाग के लिए कर्मचारियों की भर्ती, नगर निकाय के लिए 48 हल्के वाणिज्यिक वाहनों की खरीद और 2000 से 2002 के बीच नियुक्...