नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आउटर रिंग रोड से अलीपुर को जोड़ने वाला बुराड़ी मुख्य मार्ग बीते काफी समय से बदहाल है। करीब 100 फुट चौड़ी सड़क पर चल रही सीवर लाइन परियोजना में देरी और रखरखाव के अभाव में वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। आलम यह है कि छह किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लग रहा है। बदहाल सड़क के कारण यहां रोजाना लंबा जाम लग रहा है। बुराड़ी मुख्य मार्ग आउटर रिंग रोड से नत्थूपुरा होते हुए हिरंकी चेकपोस्ट तक जाता है। वर्ष 2023 में बुराड़ी मुख्य मार्ग पर आउटर रिंग रोड से कुछ दूरी पर सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ। करीब 3.3 किलोमीटर में बिछाई जा रही सीवर लाइन का काम इस साल अक्तूबर में पूरा होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीवर परियोजना की वजह से सड़क खुदी पड़ी है। खासतौर पर नालंदा स्कूल से बुर...