फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड (एचएसएएमबी) ने फरीदाबाद जिले के गांव बुराका से नीमका के बीच नई सड़क बनाने की योजना तैयार की है। इस सड़क के बनने से आसपास के 6 गांवों के 20 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। दोनों गांव को जोड़ने के लिए अभी सड़क खस्ताहाल अवस्था में है, जिससे रोजाना सैकड़ों किसानों ओर ग्रामीणों का आना-जाना होता है। सड़क जर्जर होने के कारण अभी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बरसात में हालत और भी खराब हो जाती है। सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाता है और गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। यह भी पढ़ें- NCR में सिरसा टू खेरली सड़क चौड़ीकरण के प्लान में चेंज, कई कस्बों-गांवों को लाभ अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण से ग्रामीण नेटवर्क मजबूत होगा, जिससे स्कूल, अस्पताल, मंडी और ...