रांची, अक्टूबर 3 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे के ईईएफ मैदान में गुरुवार को दशहरा समिति टाटीसिलवे की ओर से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति द्वारा 60 फीट का रावण और 55 फीट के कुंभकर्ण का पुतला बनाया गया था, बंगाल के कलाकार बादल परिया द्वारा आतिशबाजी कराई गई। उसके बाद रावण और कुंभकर्ण के बीच संवाद हुआ और अंत में अतिथियों द्वारा रावण और कुंभकर्ण का दहन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समिति के मुख्य संरक्षक सह राज्यसभा सांसद डां प्रदीप वर्मा ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। कार्यक्रम की शुरुआत जैप-10 की महिला बटालियन के बैंड से हुई। वहीं सिदरौल में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण का दहन सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार और सतीश पाल मुंजनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मनोज सिंह ...